सोना अन्य धातुओं की तरह धूमिल नहीं होता है, गंदगी और निरंतर पहनने के कारण उसकी चमक खो जाती है। इसे चमकदार बनाये रखने के लिए, यह करें –
– साबुन और पानी सोने (बिना किसी जड़े रत्न के ) को चमकाने में चमत्कार करता है। एक कटोरा लें और इसे गुनगुने पानी से भर लें । लिक्विड साबुन या हल्के लिक्विड डिशवाशिंग साबुन की कुछ बूँदें उसमें डाल दें। अपने सोने के आभूषण को इस कटोरे में 20 मिनट के लिए भिगो कर रखें उसके बाद ज्वेलरी को बाहर निकालकर साफ कपड़े या तौलिये पर अपने आप सूखने दें।
– अगर आपकी ज्वैलरी में कुछ ऐसे जगह है जहाँ पहुंचना मुश्किल है, तो एक बहुत ही सॉफ्ट-ब्रिसल वाला टूथब्रश लें, इसे इस पानी में डालें और ज्वेलरी को इस ब्रश से साफ़ करें ।