अपनाएं ओट्स का हर्बल स्क्रब

ओटमील रोज़वॉटर स्क्रब (नार्मल स्किन के लिए )

दो चम्मच ओटमील लें और उसमें तीन चम्मच रोज़वॉटर मिला दें ।इसे पांच मिनट तक रखें और जब वह गल जाये तब उसे गोलाई में हलके हाथों से चेहरे पर दो मिनट तक रगड़ें फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें जब स्किन सुख जाये तब मॉइस्चराइजर लगा लें ।

ऑयली त्वचा के लिए ओटमील स्क्रब

दो चम्मच ओटमील को तीन चम्मच रोजवाटर के साथ मिक्स करें ।पांच मिनट रखने के बाद इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं ।इस मिश्रण से दो मिनट तक चेहरे पर स्क्रब करें फिर हलके गर्म पानी से चेहरा धो लें ।यह नुस्खा ऑयली स्किन के लिए बहुत ही बढ़िया है ।

रूखी त्वचा के लिए ओटमील स्क्रब

दो चम्मच ओटमील को चार चम्मच दूध के साथ मिक्स करें ।जब ओटमील नरम हो जाये तो उसमें कुछ बूँदें ओलिव आयल की डाल दें और मिक्स करें इसे हलके हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें ।फिर चेहरे को हलके गर्म पानी से धोकर तुरंत मॉइस्चराइज़र लगा लें । यह चेहरे से डेड स्किन हटाएगा और चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाएगा ।

Recommended For You

Anju Mangy

About the Author: Anju Mangy

अंजु मैंगी ने होम साइंस और फाइन आर्ट्स विषयों के साथ स्नातक में डिग्री प्राप्त की। उसके बाद हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
Translate »