नीबू और जैतून का तेल
एक कप जैतून के तेल में आधा कप नीबू का रस मिलकर साफ़ और मुलायम कपड़े से फर्नीचर पर गोल घुमाते हुए पोलिश करें।फर्नीचर का जो हिस्सा ज्यादा फीका है वहां इस मिश्रण को थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें फिर कपड़े से साफ़ करें ।
सिरका व जैतून का तेल
आधा कप सिरका और एक कप जैतून का तेल मिलकर इस मिश्रण से मुलायम कपड़े का प्रयोग करके फर्नीचर पर पोलिश करें ।
नारियल तेल
पहले फर्नीचर को सूखे कपड़े से साफ़ करें।नारियल तेल को मुलायम कपड़े में लेकर फर्नीचर पर गोलाकार में रगड़े।यह फर्नीचर की चमक बड़ा देगा।
जैतून का तेल और मोम
आधा कप मोम पिघलाकर डेढ़ कप जैतून का तेल मिलाएं। मुलायम कपड़े को मिश्रण में भिगोकर फर्नीचर पर गोल घुमाते हुए पोलिश करें।सूखने पर दूसरे साफ़ कपड़े से गोल घुमाते हुए रगड़कर साफ़ करें ।इस मिश्रण को स्टोर करने के लिए कुछ देर खुला छोड़कर ठोस होने दें । जब पोलिश करनी हो तो इस मिश्रण को पिधलाकर प्रयोग में ला सकते हैं ।