पपीते की गिनती गुणकारी फलो में की जाती है। जहां इसका सेवन विभिन्न शारीरिक समस्याओं से बचाव में मदद करता है, तो वही त्वचा पर इसका इस्तेमाल कई लाभ प्रदान करता है।
पपीते के फेस पैक के फायदे :
- ग्लोयिंग स्किन यानि चमकदार त्वचा पाने में पपीते का फेस पैक मददगार होता है।
- त्वचा पर अनचाहे बालो को हटाने के लिए पपीते का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- पपीता में विटामिन -सी होता है, जो दाग – धब्बो और झाइयो से छुटकारा पाने मे मदद करता है।
- सनबर्न से बचाव में भी पपीते का फेसपैक मददगार होता है।
सूखी त्वचा के लिए पपीते का फेस पैक
सामग्री :
- 1/2 कटोरी पका हुआ पपीता
- 1 बड़ी चम्मच शहद
- 2 छोटी चम्मच कच्चा दूध
फेस पैक कैसे बनाये :
पपीते के छोटे टुकड़े काट लें। कटोरी में टुकड़ों को डालकर अच्छी तरह से मसल ले फिर दूध और शहद मिलाकर मिक्स करके चिकना पेस्ट बना लें। इस पैक को फेस पर लगा कर 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से चेहरा धो लें । इस पैक को हफ्ते में एक बार लगाए।
झुर्रियों को हटाने के लिए पपीते और अंडे की सफेदी का फेस पैक
- आधी कटोरी पका हुआ पपीता
- एक अंडे की सफेदी
फेस पैक कैसे बनाये
पपीते को मसल ले फिर उसमें अंडे का वाइट पार्ट डाले और अच्छे से मिक्स करके अपने फेस पर लगाए, सूखने पर फेस को ठंडे पानी से धो डाले ।
ऑयली स्किन के लिए पपीते ओर संतरे का फेस पैक
सामग्री :
- आधी कटोरी पका हुआ पपीता
- 5 संतरे की फाके
कैसे बनाये फेस पैक
पके हुए पपीता मसल लें। संतरे की फाके का जूस निकाल कर पेस्ट को मिक्स करके अपने फेस पर लगाए। सूखने के बाद अपने फेस को ठंडे पानी से धो लें । हफते मैं दो बार लगा सकते हैं।
मुंहासे वाली स्किन के लिए पपीता और नीबू का फेस पैक
सामग्री :
- 1/2 कटोरी पका हुआ पपीता
- 1 छोटी चम्मच शहद
- 1 छोटी चम्मच नीबू का रस
- 1 छोटी चम्मच मुल्तानी मिटटी का पाउडर
कैसे लगाए फेस पैक
एक कटोरी में पका हुआ पपीता डालकर मसल ले उसमें शहद , नीबू का रस, मुल्तानी मिटटी सब को अच्छी तरह से मिला लें इस पैक को फेस पर 15 – 20 तक लगा रहने दें फिर सादे पानी से चेहरा धो लें। इस पैक को सप्ताह में दो बार लगाएं।