हल्दी व चोकर से पाएं निखार

हल्दी दे निखरी त्वचा

 1. हल्दी का पेस्ट लगाने से टैनिंग और दाग धब्बे दूर होते हैं ।

 2. हल्दी को दूध में मिलाकर इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से त्वचा का रंग निखरता है चेहरा खिला खिला लगता है ।

 3.हल्दी एंटीसेप्टिक और प्राकृतिक ब्लीच भी मानी जाती है । यह त्वचा में नमी प्रदान करती है ।

 4.इसके नियमित प्रयोग से झुर्रियां ठीक होती हैं और त्वचा चमकदार बनती  है ।

 5.खड़ी हल्दी को ग्राइंडर में पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा खिल उठता है ।

चोकर से दमके रंग रूप

1.मुहासों के लिए नींबू के रस में आलू का रस और चोकर को दूध में मिलाकर लगाएं ।  

2.त्वचा में निखार के लिए चोकर में एक चम्मच शहद ,एक चम्मच संतरे का रस और गुलाब जल मिलाकर लगाएं सूखने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें ।

3.चोकर का प्रयोग स्क्रब की तरह करने पर स्किन सुन्दर व् चमकदार बनती है ।

4.चोकर का उबटन बनाने के लिए चोकर की दुगनी मात्रा में पानी लें और उसमें चोकर को एक घंटे के लिए भिगोकर रख दें । नहाने से पहले इसे शरीर पर मसलें त्वचा चमकदार और मुलायम हो जाएगी ।

5.बेसन और चोकर में दूध मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें इसे सुबह शाम चेहरे पर लगाएं ।

Recommended For You

Avatar

About the Author: Kusum Kaushal

कुसुम कौशल ने उत्तराखंड में स्थित विश्वविद्यालय (हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी) से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। हिंदी उनकी मूल भाषा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »