हम में से बहुत से लोग ऐसे हैं जो बालों को कलर तो करना चाहते है लेकिन बाज़ार में उपलब्ध हेयर कलर का प्रयोग नहीं करना चाहते कुछ को उनसे एलर्जी है तो कुछ केमीकल्स के प्रयोग से बचना चाहते है। ऐसी ही कुछ समस्या मेरी भी थी जिसका हल निकालने के लिए मैंने बहुत खोज बीन की और इसका परिणाम मुझे मिला जिसे मैं अपने ऎसे दोस्तों के साथ साँझा करना चाहती हूँ जिनकी समस्या मेरी जैसे ही है यह कलर क्योंकि नेचुरल चीज़ो से बना है इसलिए इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है।
सामग्री :
- चुकंदर 1
- पीसी हुई कलौंजी 2 टेबल स्पून
- पिसा हुआ मेथी दाना 2 टेबल स्पून
- अदरक का रस 1 टेबल स्पून
- अलोवीरा जेल 2 टेबल स्पून
- प्याज का रस 2 टेबल स्पून
- पिसा हुआ कड़ी पत्ता 3 टेबल स्पून
- दही 2 टेबल स्पून
- अंडा 1
विधि :
आप एक मिक्सर का जार लें, उसमें चुकंदर को अच्छे से पीस लें। फिर गैस मैं लोहे की कढ़ाई रखें, उसमें 1 कप पानी डालें। उसमें पिसा हुआ चुकंदर, पीसी हुई कलौंजी और मेथी डालकर खूब अच्छी तरह से उबालें और गाड़ा पेस्ट बना लें। फिर उसको एक रात के लिए लोहे की कढ़ाई मे ही ढक कर रख दें।
अगले दिन आप का हेयर कलर तैयार है। आप उसको फ्रिज मे स्टोर करके भी रख सकते हैं। जब हेयर कलर लगाना है तब आप पहले अपने हेयर को वाश करें और फिर कलर मैं अलोवीरा जल, दही और अंडा डाले ( अंडा जरुरी नहीं है), फिर सब को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।अब बालों में लगाएं। जब अच्छे से लग जाए फिर बालों को शावर कैप से कवर कर लें।
अब आप दो घंटे के लिए हेयर कलर लगाए रखें। उसके बाद आप अपने बालों को वाश कर लें। जिनके बाल ज्यादा सफदे है वह दो दिन छोड कर लगाएं। एक हफ्ते में ही आप को अच्छा बदलाव नज़र आएगा।
बालों को अगर स्ट्रांग बनाना हे तो आप कलर लागते समय पिसा हुआ कढ़ी पत्ता, प्याज़ का रस और अदरक भी डालें। इसको लगाने के साथ आपके बालों में अच्छा कलर भी आएगा, आपके बाल झड़ना भी बंद हो जायेंगे और साथ ही वह सिल्की भी लगने लगेंगे। अगर आपको मेरी बताई गयी विधि से बालों मे अच्छा फायदा हो तो मुझे ज़रूर लिखिए।